Tuesday, November 15, 2011

मुकेश अरनेजा कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट में असित मित्तल के पास रोटेरियंस के पैसे फँसे होने का मामला क्या सचमुच उठायेंगे

मुकेश अरनेजा ने अशोक अग्रवाल का इस्तेमाल करते हुए असित मित्तल से फँसी अपनी रकम निकालने के लिए जो चाल चली, वह बुरी तरह फ्लॉप हो गई है | ज्यादा होशियार बनने के चक्कर में मुकेश अरनेजा ने अशोक अग्रवाल का भरोसा तो खोया ही, असित मित्तल से अपनी रकम मिल सकने की संभावना को और दूर कर लिया | मुकेश अरनेजा अब असित मित्तल से अपनी रकम बसूलने के लिए कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट का इस्तेमाल करेंगे | उन्होंने कुछेक लोगों से कहा है कि वह वहाँ रोटरी के बड़े नेताओं से सिफारिश करवा कर अपनी रकम निकलवाने का प्रयास करेंगे | उल्लेखनीय है कि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3010 में रमेश अग्रवाल ने जब से रोटेरियंस के पैसे हड़पने को लेकर असित मित्तल को निशाना बनाया है, और राजेश बत्रा की शह पर असित मित्तल के खिलाफ मोर्चा खोला है, तब से जिन-जिन रोटेरियंस के पैसे असित मित्तल के यहाँ फंसे हैं, वह सब अलग-अलग तरीके से अपने-अपने पैसे बसूलने की कोशिशों में जुट गए हैं | रोटेरियंस को उम्मीद बंधी हैं कि रमेश अग्रवाल ने जिस तरह सारे मामले से इंटरनेश्नल प्रेसीडेंट कल्याण बनर्जी को परिचित कराया है, उससे अवश्य ही असित मित्तल पर दवाब बनेगा और वह रोटेरियंस का पैसा लौटाने को लेकर गंभीर होंगे |
मुकेश अरनेजा ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश में ही अशोक अग्रवाल को मोहरा बनाया | अशोक अग्रवाल को मोहरा बनाने का आईडिया मुकेश अरनेजा को तब आया जब उन्हें पता चला कि असित मित्तल से अपनी रकम बसूलने को लेकर अशोक अग्रवाल बहुत मुखर हो रहे हैं और हर किसी से अपना दुखड़ा रो रहे हैं | अशोक अग्रवाल ने हर उस रोटेरियन से अपना दुखड़ा रोया जिसके बारे में उन्हें लगा कि वह उनकी रकम असित मित्तल से दिलवा सकता है | मुकेश अरनेजा को लगा कि असित मित्तल से अपनी रकम निकलवाने के लिए अशोक अग्रवाल ने जो घमासान मचा रखा है, वह जरूर कारगर होगा; और ऐसे में उन्हें भी अशोक अग्रवाल से मिल जाना चाहिए ताकि वह भी असित मित्तल से अपनी रकम बसूल लें | मुकेश अरनेजा ने अशोक अग्रवाल से उन तरकीबों पर बात की जिनके सहारे वह असित मित्तल से अपनी-अपनी रकम बसूल सकें | मुकेश अरनेजा की मीठी-मीठी बातों में आकर अशोक अग्रवाल को लगा कि असित मित्तल से अपनी रकम बसूलने को लेकर उन्हें एक मजबूत सहयोगी मिल गया है, लिहाजा उन्होंने मुकेश अरनेजा से अपनी कोशिशों का सारा विवरण बता दिया | रंग बदलने में मुकेश अरनेजा को चूंकि गिरगिट से भी कम समय लगता है, सो उन्होंने असित मित्तल को अशोक अग्रवाल द्धारा बताई गईं सारी बातें बता दीं | असित मित्तल के सामने मुकेश अरनेजा ने अशोक अग्रवाल से हुई बातचीत को इस तरह प्रस्तुत किया जैसे अशोक अग्रवाल ने उन्हें फोन करके यह सब कहा था और असित मित्तल से अपनी रकम निकलवाने के लिए उनकी मदद माँगी थी |
मुकेश अरनेजा की इस हरकत का पता अशोक अग्रवाल को तब चला जब असित मित्तल ने उनसे शिकायत की कि वह अपनी रकम का रोना मुकेश अरनेजा से क्यों रो रहे हैं ? असित मित्तल ने अशोक अग्रवाल को उलाहना भी दिया कि मुकेश अरनेजा क्या तुम्हें मुझसे पैसे दिलवाएगा ? अशोक अग्रवाल ने लोगों को जो बताया वह यह कि असित मित्तल के यह कहने के पीछे भाव यह था कि मुकेश अरनेजा अपनी रकम तो ले नहीं पा रहा है, तुम्हारी क्या दिलवाएगा ? असित मित्तल से यह सब सुनकर अशोक अग्रवाल को समझ में आया कि मुकेश अरनेजा ने उनके साथ क्या खेल खेला ? मुकेश अरनेजा ने खेल तो खेल लिया, लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ | उन्होंने उम्मीद की थी कि अशोक अग्रवाल अपनी रकम निकलवाने के लिए जिस किसी के साथ मिल कर जो प्रयास कर रहे हैं, उसकी जानकारी वह असित मित्तल को देंगे तो इसके ईनाम के रूप में असित मित्तल उन्हें उनकी रकम वापस करने की कोई ठोस बात करेंगे | मुकेश अरनेजा ने ही कुछेक लोगों को कहा/बताया है कि असित मित्तल से अपनी रकम वापस मिलना उन्हें मुश्किल ही लग रहा है | उनके लिए भी मामला जहाँ का तहाँ ही पहुँच गया है | कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट के लिए रवाना होने से पहले मुकेश अरनेजा ने कुछेक लोगों से कहा/बताया तो है कि वह कोलकाता में रोटरी के बड़े नेताओं के सामने यह सवाल रखेंगे तो हैं कि असित मित्तल के पास रोटेरियंस के पैसे फँसे होने के मामले को हल करवाया जाये अन्यथा रोटरी की बड़ी बदनामी हो रही है |
मुकेश अरनेजा ने यह दावा करके मामले को और गंभीर बना दिया है कि रोटेरियंस के पैसों के मामले में असित मित्तल का जो रवैया है, उसके चलते रोटेरियंस इस वर्ष रोटरी फाउन्डेशन में पैसे देने से बच रहे हैं | रोटेरियंस को डर है कि रोटरी फाउन्डेशन के लिए दिए जाने वाले पैसे का असित मित्तल पता नहीं क्या करें ? इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी के अभी तक न प्रकाशित हो पाने से इस तरह की चर्चाओं को बल मिला ही है कि डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी के नाम पर इकठ्ठा हुई रकम का असित मित्तल ने पता नहीं क्या किया है ? मुकेश अरनेजा ने कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट में असित मित्तल से जुड़े इस मामले को रोटरी के बड़े नेताओं के सामने उठाने की बात कही तो है, लेकिन जिन लोगों के सामने उन्होंने यह कहा है उन्हें ही मुकेश अरनेजा की बातों पर भरोसा नहीं है | लोगों को लगता है कि मुकेश अरनेजा इस तरह की बातें असित मित्तल को दबाव में लेने के लिए कर रहे हैं ताकि असित मित्तल से उन्हें उनकी रकम मिल जाये | असित मित्तल ने भी लेकिन कोई कच्ची गोलियाँ नहीं खेली हैं | वह मुकेश अरनेजा की चाल को समझ रहे हैं और आश्वस्त हैं कि कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट में मुकेश अरनेजा वैसा बखेड़ा नहीं करेंगे, जैसा कि रमेश अग्रवाल ने श्रीलंका में किया था | मुकेश अरनेजा कोलकाता में आयोजित हो रहे रोटरी इंस्टीट्यूट में असित मित्तल के मामले को लेकर क्या करते हैं, यह देखने की बात होगी |

Thursday, November 10, 2011

रमेश अग्रवाल द्धारा अपमानित किये जाने के बाद भी सुशील गुप्ता आखिर किस मजबूरी के चलते चुप हैं

भूतपूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर सुशील गुप्ता को अपने ही डिस्ट्रिक्ट - रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3010 में बुरी तरह अपमानित होना पड़ा है | उन्हें अपमानित करने का काम किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रमेश अग्रवाल ने | रमेश अग्रवाल ने सुशील गुप्ता को तो उनकी 'राजनीतिक औकात' बताने का काम किया ही, साथ ही रोटरी भावना को भी लज्जित किया | मामला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट के रूप में रमेश अग्रवाल के पहले कार्यक्रम 'पेम' - प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट से जुड़ा है | जैसा कि नाम से ही जाहिर है, 'पेम' (प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट) प्रेसीडेंट इलेक्ट के आपस में एक-दूसरे से और अपने कार्यकाल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व उसकी टीम के संभावित पदाधिकारियों से मिलने-जुलने का और परिचित होने का कार्यक्रम है - जिसमें प्रेसीडेंट इलेक्ट की उपस्थिति जरूरी होती है | रमेश अग्रवाल ने लेकिन कई प्रेसीडेंट इलेक्ट को अपने 'पेम' कार्यक्रम में आने से मना किया | इसका उन्होंने किसी को कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया | रोटरी क्लब दिल्ली सेलेक्ट की अध्यक्ष दीप्ति गुप्ता ने इसकी शिकायत सुशील गुप्ता से की | दीप्ति गुप्ता ने सुशील गुप्ता से कहा कि प्रेसीडेंट इलेक्ट होने के नाते 'पेम' कार्यक्रम में उपस्थित होना उनका अधिकार भी है, और उनके लिए जरूरी भी है | दीप्ति गुप्ता ने सुशील गुप्ता से यह शिकायत इसलिए की क्योंकि सुशील गुप्ता डिस्ट्रिक्ट के लोगों के बीच लगातार यह आह्वान करते रहे हैं कि किसी भी तरह की शिकायतों को डिस्ट्रिक्ट से बाहर ले जाने से पहले उन्हें डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख लोगों के बीच ही रखना चाहिए, ताकि डिस्ट्रिक्ट की बदनामी न हो | दीप्ति गुप्ता ने सोचा कि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर होने के नाते सुशील गुप्ता का कद बड़ा है, इसलिए अपनी शिकायत उन्होंने सुशील गुप्ता के सामने ही रखी | सुशील गुप्ता ने उनकी शिकायत पर दिलचस्पी के साथ सिर्फ गौर ही नहीं किया, उनकी शिकायत को जायज़ भी माना |
सुशील गुप्ता ने इस बात पर आश्चर्य भी किया कि रमेश अग्रवाल वैसे तो रोटरी के बारे में बहुत ज्ञान की बातें करते हैं लेकिन फिर भी वह प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट में प्रेसीडेंट इलेक्ट को ही आने से मना क्यों कर रहे हैं | सुशील गुप्ता ने दीप्ति गुप्ता को आश्वस्त किया कि वह रमेश अग्रवाल से बात करेंगे | उन्होंने रमेश अग्रवाल से बात की भी | इसका असर यह हुआ कि दीप्ति गुप्ता को रमेश अग्रवाल के कार्यालय से 'पेम' में शामिल होने का निमंत्रण मिल गया | दीप्ति गुप्ता के पास यह निमंत्रण लेकिन ज्यादा समय नहीं रह सका | जल्दी ही रमेश अग्रवाल के कार्यालय से उन्हें फोन मिला कि भले ही वह प्रेसीडेंट इलेक्ट हों, लेकिन उन्हें प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट में आने की जरूरत नहीं है | कुछेक लोगों ने रमेश अग्रवाल को समझाया भी कि सुशील गुप्ता के कहने के बावजूद आप यदि दीप्ति गुप्ता को 'पेम' में शामिल नहीं होने दोगे तो यह सुशील गुप्ता का अपमान होगा | रमेश अग्रवाल ने लेकिन अपने स्वभाव के अनुरूप बदतमीजी से यह कहते हुए उन्हें चुप करा दिया कि 'पेम' में कौन शामिल होगा - यह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होने के नाते वह तय करेंगे या सुशील गुप्ता तय करेगा | इस तरह सुशील गुप्ता के हस्तक्षेप के बावजूद दीप्ति गुप्ता को 'पेम' में उपस्थित होने का मौका नहीं मिला | कुछ लोगों को लगता है कि रमेश अग्रवाल चूंकि दीप्ति गुप्ता के पति जीतेंद्र गुप्ता से खुन्नस रखते हैं, और अपनी खुन्नस का बदला उन्होंने दीप्ति गुप्ता से लिया | हो सकता है कि यह सच भी हो, लेकिन रमेश अग्रवाल ने जो हरकत दीप्ति गुप्ता के साथ की, वैसी ही हरकत कुछेक और क्लब्स के प्रेसीडेंट इलेक्ट के साथ भी की है |
रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद मिडटाउन के मामले में तो उन्हें क्लब के वरिष्ठ सदस्य उमेश चोपड़ा से जमकर खरी-खोटी भी सुननी पड़ी | रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद मिडटाउन के प्रेसीडेंट इलेक्ट संदीप गोयल के साथ तो दरअसल और मजाक हुआ | रमेश अग्रवाल ने गाज़ियाबाद के अपने एक दूत आलोक गर्ग से संदीप गोयल को पहले तो यह सन्देश भिजवाया कि उन्हें इस-इस तैयारी के साथ और इस ड्रेस-कोड का पालन करते हुए 'पेम' में आना है, लेकिन ठीक एक दिन पहले आलोक गर्ग से ही यह कहलवा दिया कि उन्हें 'पेम' में आने की जरूरत नहीं है | संदीप गोयल ने अपने आप को इतना अपमानित महसूस किया कि वह यह बात किसी को बता भी नहीं पाए | दो-तीन दिन बाद जब क्लब के वरिष्ठ सदस्य उमेश चोपड़ा को यह पता चला तो उन्होंने रमेश अग्रवाल को फोन करके खूब लताड़ा | रमेश अग्रवाल ने उन्हें 'रोटरी' समझाने की कोशिश की, लेकिन उमेश चोपड़ा ने उन्हें नसीहत दी कि रोटरी पहले वह खुद समझें | उमेश चोपड़ा ने उनसे पूछा कि प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट में प्रेसीडेंट इलेक्ट नहीं होगा तो कौन होगा ? रमेश अग्रवाल इसका कोई जबाव नहीं दे सके | उमेश चोपड़ा ने रमेश अग्रवाल को याद दिलाया कि रमेश, अभी ज्यादा दिन थोड़े ही हुए हैं जब तू उम्मीदवार था और वोट के लिए हम लोगों की खुशामद किया फिरता था | इतनी जल्दी भूल गया कि हम लोगों के समर्थन से ही गवर्नर बना है |
रमेश अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुने जाने के बाद से दरअसल इतने घमंड में आ गए हैं कि किसी के साथ भी बदतमीजी कर देते हैं | अपनी बदतमीजीपूर्ण हरकतों के चलते वह लोगों को लगातार नाराज़ करते जा रहे हैं और इसके बदले में उनके गुस्से का शिकार होते जा रहे हैं | रोटरी कलब मोदीनगर के वरिष्ठ सदस्य केके भटनागर उनकी बदतमीजी के लिए उन्हें बुरी तरह लताड़ चुके हैं | राजेंद्र जेना से तो रमेश अग्रवाल भरी मीटिंग में पिट भी चुके हैं | रमेश अग्रवाल की बकवासपूर्ण बदतमीजी से डिस्ट्रिक्ट के मौजूदा गवर्नर असित मित्तल भी नहीं बच सके हैं; जिसके बाद असित मित्तल ने जुमला कसा कि रमेश अग्रवाल की शक्ल तो काली है ही, उसका मन भी काला है | रमेश अग्रवाल की हरकतों का आलम यह है कि उन्होंने जिन मुकेश अरनेजा को डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर बनाया है, वह मुकेश अरनेजा भी उनसे डर कर रहते हैं | लोगों से बदतमीजी करने के मामले में मुकेश अरनेजा ने भी हालाँकि खूब नाम कमाया है और वह खुद ही अपने आप को डिस्ट्रिक्ट का 'गुंडा' बताते रहे हैं लेकिन रमेश अग्रवाल के सामने उन्हें भी लगता है कि वह कमजोर हैं | 'पेम' में प्रेसीडेंट इलेक्ट को आने से मना करने के मामले में कुछेक लोगों ने जब मुकेश अरनेजा से संपर्क किया तो उन्होंने साफ कहा कि वह डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर जरूर हैं लेकिन वह रमेश अग्रवाल को कोई सुझाव नहीं दे सकेंगे | मुकेश अरनेजा ने लोगों से साफ कहा कि रमेश अग्रवाल सिरफिरा आदमी है, तुम्हारी कुर्सी रखवाने की कोशिश मैं करूंगा तो वह मेरी कुर्सी ही हटा देगा, इसलिए मैं तो चुप ही रहूँगा |
मुकेश अरनेजा का तो स्वार्थ समझ में आता है | डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर का पद वह दोबारा गँवाना नहीं चाहेंगे | उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमित जैन ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर बनाया था, लेकिन उनकी हरकतों से तंग आकर फिर उन्हें हटा दिया था | मुकेश अरनेजा ने बड़ी खुशामद करके दोबारा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर का पद पाया है | इसलिए वह रमेश अग्रवाल को किसी भी तरह नाराज़ नहीं करना चाहते | लेकिन सुशील गुप्ता का स्वार्थ किसी की भी समझ से परे हैं | वह मानते हैं कि रमेश अग्रवाल ने प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट में प्रेसीडेंट इलेक्ट को आने से मना करके रोटरी भावना के खिलाफ काम किया है; वह मानते हैं कि इस तरह की बातों से रोटरी की और डिस्ट्रिक्ट की बदनामी होती है; उन्होंने कोशिश भी की कि रमेश अग्रवाल प्रेसीडेंट इलेक्ट मीट में प्रेसीडेंट इलेक्ट को आमंत्रित करें - उसके बावजूद रमेश अग्रवाल के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगी; और सुशील गुप्ता चुपचाप बने रहे | किसी के लिए भी यह समझ पाना मुश्किल बना हुआ है कि सुशील गुप्ता आखिर किस मजबूरी के चलते रमेश अग्रवाल द्धारा उन्हें अपमानित करने तथा रोटरी भावना को लज्जित करने की कार्रवाई को चुपचाप देखते रहे हैं |
[यह रिपोर्ट विस्तृत रूप में 'रचनात्मक संकल्प' के प्रिंट ऐडीशन में पढ़ी जा सकती है |]

Wednesday, November 9, 2011

रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक को चार्टर प्रस्तुत किया गया

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनप्रीत सिंह ने पिछले दिनों नए बने क्लब रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक को चार्टर प्रस्तुत किया | यह नया क्लब 63 चार्टर सदस्यों के साथ शुरू हुआ है | खास बात यह कि इन 63 सदस्यों में 24 पॉल हैरिस फैलो या मल्टीपल पॉल हैरिस फैलो हैं | क्लब का चार्टर प्रेजेंटेशन प्रोग्राम खासे भव्य तरीके सा संपन्न हुआ | इस प्रोग्राम की कुछेक झलकियाँ यहाँ प्रस्तुत हैं :





Tuesday, November 8, 2011

इंदौर में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड 2011 का आयोजन

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3040 में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन ने रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड 2011 का आयोजन किया जिसमें युवाओं की दिलचस्पीभरी सक्रिय भागीदारी रही | इस आयोजन के कुछ दृश्य यहाँ प्रस्तुत हैं :