नई दिल्ली | डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के संभावित उम्मीदवारों को हेराफेरीपूर्ण तरीके से 'मौका' देने को लेकर रमेश अग्रवाल की चारों तरफ जो थू थू हुई, उससे सबक लेकर रमेश अग्रवाल ने पेट्स की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी टीम के सदस्यों की अभी हाल ही में जो मीटिंग बुलाई उसमें उन्होंने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के संभावित उम्मीदवारों को नहीं बुलाया | उल्लेखनीय है कि अपने आप को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद की चुनावी होड़ से दूर और तटस्थ दिखाने के चक्कर में रमेश अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के संभावित उम्मीदवारों को अपनी टीम में शामिल करने से तो इंकार कर दिया, लेकिन अपने सभी कार्यक्रमों में उन्हें नियमित रूप से शामिल करते रहे | रमेश अग्रवाल ने गजब तो यह किया कि पहले ऐजी एंड डिस्ट्रिक्ट कोर टीम ट्रेनिंग सेमिनार में तथा बाद में डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमिनार (DTTS) में उन्होंने संभावित उम्मीदवारों को भी शामिल किया | सबसे पहले 'रचनात्मक संकल्प' ने यह सवाल उठाया था कि रमेश अग्रवाल ने जिन लोगों को अपनी टीम का सदस्य बनाने से इंकार कर दिया है, उन लोगों को 'कोर टीम सेमिनार' व 'डिस्ट्रिक्ट टीम सेमिनार' में आमंत्रित करने के पीछे आखिर उद्देश्य क्या है ? रमेश अग्रवाल के नजदीकियों के हवाले से ही 'रचनात्मक संकल्प' ने बताया था कि इसके पीछे उद्देश्य दरअसल संभावित उम्मीदवारों से पेट्स के लिए पैसा ऐंठना है | 'रचनात्मक संकल्प' में यह बात सामने आने के बाद रमेश अग्रवाल की चौतरफा आलोचना हुई | दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के रमेश अग्रवाल के साथी गवर्नर्स ने भी आश्चर्य से पूछना/कहना शुरू किया कि रमेश अग्रवाल बातें तो बड़ी ऊँची ऊँची करते हैं, हरकतें उनकी ऐसी हेराफेरी वाली हैं ? रमेश अग्रवाल को अपने डिस्ट्रिक्ट में भी पूर्व गवर्नर्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा | पूर्व गवर्नर्स के साथ की गई मीटिंग में रमेश अग्रवाल ने होशियारी तो दिखाई कि नियम और व्यवस्था की बात करने वाले पूर्व गवर्नर्स को उन्होंने मीटिंग में बुलाया ही नहीं, और सिर्फ उन्हीं पूर्व गवर्नर्स को बुलाया जिनसे उन्हें उम्मीद थी कि वह उनकी आलोचना नहीं करेंगे | इतनी होशियारी करने के बाद भी रमेश अग्रवाल आलोचना से बच नहीं पाये | रमेश अग्रवाल की इस बात के लिए अच्छी खिंचाई हुई कि जिन लोगों को उन्होंने खुद ही तो अपनी टीम में शामिल नहीं किया, फिर क्यों उन्हीं लोगों को वह अपनी टीम के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुलाते हैं ?
रमेश अग्रवाल ने समझ लिया कि 'रचनात्मक संकल्प' ने जो मुद्दा उठाया उस मुद्दे का व्यापक असर हुआ है और उसने उनके अपने डिस्ट्रिक्ट में और दूसरे डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर्स के बीच उनकी खासी फजीहत करा दी है | इससे उन्होंने सबक लिया और पहली बार - पहली बार उन्होंने अपने किसी कार्यक्रम में उन लोगों को शामिल नहीं किया जो उनकी टीम में नहीं हैं |
तो क्या रमेश अग्रवाल पर सचमुच असर हुआ है ? रमेश अग्रवाल वह नौटंकीपना अब नहीं दिखायेंगे जो अभी हाल तक वह दिखाते रहे हैं ?
रमेश अग्रवाल को जानने वाले लोगों का कहना है कि रमेश अग्रवाल पर अभी असर होता हुआ जरूर दिखा है, लेकिन यह असर ज्यादा दिन तक बना नहीं रह पायेगा; क्योंकि रमेश अग्रवाल उन लोगों में से हैं जिनके बारे में मशहूर कहावत कही गई है कि 'चोर चोरी से जाये, पर हेराफेरी से न जाये' | रमेश अग्रवाल के नजदीकियों का ही कहना है कि रमेश अग्रवाल ने पेट्स की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अपनी टीम के सदस्यों की मीटिंग में भले ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के संभावित उम्मीदवारों को नहीं बुलाया है, लेकिन पेट्स में संभावित उम्मीदवारों की उपस्थिति को आप अवश्य ही देखेंगे | पेट्स, जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि प्रेसीडेंट इलेक्ट सेमिनार है - जिसमें प्रेसीडेंट इलेक्ट की उपस्थिति होनी होती है | इस कार्यक्रम को संभव बनाने तथा अच्छे से आयोजित करने के लिए कुछेक लोगों का सहयोग चाहिए होता है - जिन लोगों को सहयोग करने के लिए चुना जाता है उनकी उपस्थिति की बात भी समझ में आती है | लेकिन जिन लोगों को सहयोग के लिए नहीं चुना जाता, जिन लोगों का पेट्स में कोई काम नहीं है - पेट्स में उनकी उपस्थिति का क्या अर्थ है ? पेट्स की तैयारियों से जुड़े रमेश अग्रवाल के नजदीकियों का ही कहना है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद के संभावित उम्मीदवारों का पेट्स में कोई काम नहीं है, पेट्स की तैयारी से जुड़ी मीटिंग में रमेश अग्रवाल ने उन्हें बुलाया भी नहीं - लेकिन पेट्स में वह उपस्थित होंगे | इसलिए होंगे - क्योंकि रमेश अग्रवाल उनसे मोटा पैसा ऐंठ चुके हैं |
रमेश अग्रवाल लेकिन जिन संभावित उम्मीदवार से पैसा नहीं ऐंठ पाये - जैसे रवि भाटिया से, उन रवि भाटिया का पेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने में अड़ंगे डाल रहे हैं | रवि भाटिया पेट्स में जा सकें इसके लिए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमेश चंद्र प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयासों के बाद भी रवि भाटिया का पेट्स में जाना अभी तक तो मुश्किल ही बना हुआ है | इस तरह रमेश अग्रवाल ने 'दिखा' दिया है कि रोटरी को धंधा बना देने और पक्षपात करने जैसे आरोपों से बचने के लिए वह एक कदम आगे तो बढ़ाते हैं लेकिन फिर तुरंत ही दो कदम पीछे खींच लेते हैं - 'हेराफेरी' की आदत आसानी से छूटती जो नहीं |