Tuesday, July 9, 2019

रोटरी फाउंडेशन के पैसों को हड़पने का दोषी पाए गए तथा रोटरी इंटरनेशनल से सजा प्राप्त डिस्ट्रिक्ट 3054 के पूर्व गवर्नर अनिल अग्रवाल के साथ मंच शेयर करने के मामले में इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के लिए समर्थन जुटाने में लगे विनोद बंसल मुसीबत व फजीहत का शिकार बन रहे हैं

नई दिल्ली । बूढ़ों, बीमारों, गरीबों व अनपढ़ों के नाम पर रोटरी फाउंडेशन से मिले पैसों को हड़पने के आरोप में रोटरी इंटरनेशनल से सजा पाए डिस्ट्रिक्ट 3054 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल के साथ मंच शेयर करने के मामले में डिस्ट्रिक्ट 3011 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद बंसल खासे विवाद व फजीहत का शिकार हो रहे हैं । उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई को जयपुर में रोटरी क्लब जयपुर के नए पदाधिकारियों का इंस्टॉलेशन हो रहा है, जिसमें विनोद बंसल मुख्य अतिथि के रूप में तथा अनिल अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे । अनिल अग्रवाल को अभी हाल ही में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा तीन वर्षों के लिए रोटरी में ग्रांट्स, अवॉर्ड्स, असाइनमेंट्स व अपॉइंटमेंट्स से वंचित करने की सजा सुनाई गई है । विनोद बंसल रोटरी इंटरनेशनल बोर्ड के सदस्य बनने की कोशिश में है । ऐसे में, लोगों को हैरानी है कि रोटरी इंटरनेशनल की सबसे बड़ी प्रशासनिक ईकाई का सदस्य बनने की कोशिश करने वाले विनोद बंसल रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दोषी ठहराए गए और सजा प्राप्त अनिल अग्रवाल के साथ मंच शेयर करने के लिए कैसे और क्यों तैयार हो गए हैं ? इससे क्या यह समझा जाए कि इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में विनोद बंसल बूढ़ों, बीमारों, गरीबों व अनपढ़ों की मदद के नाम पर रोटरी फाउंडेशन के पैसों को हड़पने वालों को संरक्षण देंगे; और उनके डायरेक्टर-काल में रोटरी के पैसों की लूट करने वालों की मौज-बहार होगी ? कई लोगों की तरफ से विनोद बंसल को सुझाव दिया गया है कि इंटरनेशनल डायरेक्टर पद की अपनी उम्मीदवारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनिल अग्रवाल जैसे 'सजायाफ्ता' के साथ मंच शेयर नहीं करना चाहिए । 
इस तरह की बातें विनोद बंसल के लिए भले ही मुसीबत व फजीहत का कारण बनी हुईं हैं, लेकिन अनिल अग्रवाल और उनके नजदीकियों पर इन बातों का कोई असर नहीं है । अनिल अग्रवाल के नजदीकियों का कहना है कि रोटरी क्लब जयपुर के कार्यक्रम में विनोद बंसल को मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने ही बनवाया है, इसलिए विनोद बंसल उनके साथ मंच शेयर करने से इंकार नहीं कर पायेंगे । विनोद बंसल के शुभचिंतकों को डर लेकिन यह लग रहा है कि इंटरनेशनल डायरेक्टर पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने में विनोद बंसल यदि अनिल अग्रवाल जैसे बेईमान और रोटरी इंटरनेशनल से सजा पाए लोगों के साथ खड़े दिखेंगे तो इससे उनकी उम्मीदवारी को नुकसान ही पहुँचेगा । उक्त कार्यक्रम में हालाँकि कुछेक और पूर्व गवर्नर्स भी अनिल अग्रवाल के साथ मंच शेयर करेंगे, लेकिन उक्त पूर्व गवर्नर्स चूँकि कुछ पाने की 'दौड़' में नहीं हैं, इसलिए रोटरी इंटरनेशनल से सजा पाए अनिल अग्रवाल के साथ उठने-बैठने का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है । विनोद बंसल का मामला लेकिन दूसरा पड़ जाता है । वह इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के उम्मीदवार हैं; और इस नाते जब वह रोटरी इंटरनेशनल के फैसले का मजाक बनाते देखे जाते हैं तो लोगों के बीच सवाल पैदा होता है कि विनोद बंसल को जब रोटरी इंटरनेशनल के फैसलों का सम्मान ही नहीं करना है, और रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दोषी घोषित किए गए और सजा प्राप्त अनिल अग्रवाल के साथ ही सार्वजनिक रूप से उठना-बैठना है, तो इंटरनेशनल डायरेक्टर उन्हें क्यों बनना है - क्या बूढ़ों, बीमारों, गरीबों व अनपढ़ों के नाम पर रोटरी का पैसा हड़पने वालों को बचाने के लिए ?
अनिल अग्रवाल के नजदीकियों का कहना है कि रोटरी इंटरनेशनल ने अनिल अग्रवाल को रोटरी से निकाला नहीं है, और उनका पूर्व गवर्नर का स्टेटस बरकरार है; जो प्रतिबंध उन पर लगाए गए हैं, उनमें किसी क्लब के कार्यक्रम में विशेष अतिथि बनने पर कोई रोक नहीं है - इसलिए रोटरी क्लब जयपुर के कार्यक्रम में उनके विशेष अतिथि बनने को नाहक ही मुद्दा बनाया जा रहा है और इसमें विनोद बंसल को भी गैरजरूरी रूप से घसीटा जा रहा है । तकनीकी रूप से इस तर्क में दम है और यह सही है, लेकिन नैतिकता नाम की भी कोई चीज होती है - रोटरी में नैतिकता को शर्म के साथ घोल कर यदि पी लिया जायेगा, तो यह रोटरी की साख व प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही बुरा संकेत व उदाहरण नहीं होगा क्या ? सोचिये, एक क्लब के नए पदाधिकारियों व सदस्यों के सामने मंच पर एक ऐसा रोटेरियन बैठा होगा, जिसे बूढ़ों, बीमारों, गरीबों और अनपढ़ों के नाम पर पैसों का घपला करने का दोषी ठहराया गया है और सजा सुनाई गई है - तो नए पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच कैसा संदेश जायेगा । इसी तर्क से उक्त कार्यक्रम में विनोद बंसल की होने वाली मौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं । रोटरी इंटरनेशनल में डायरेक्टर होने की तैयारी कर रहे विनोद बंसल एक कार्यक्रम में रोटरी के पैसों को हड़पने के मामले में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा दोषी ठहराए गए तथा सजा प्राप्त अनिल अग्रवाल के साथ जब मंच शेयर करेंगे, तो वह रोटरी की पहचान, साख व प्रतिष्ठा के साथ एक तरह का खिलवाड़ ही नहीं कर रहे होंगे ? विनोद बंसल के शुभचिंतकों का भी मानना और कहना है कि विनोद बंसल को अनिल अग्रवाल जैसे 'सजायाफ्ता' के साथ मंच शेयर करने से बचना चाहिए, अन्यथा यह बात इंटरनेशनल डायरेक्टर पद की उनकी उम्मीदवारी के लिए घातक साबित हो सकती है ।
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा अनिल अग्रवाल को दोषी ठहराने व सजा सुनाने वाला पत्र :