नई दिल्ली । रोटरी क्लब दिल्ली नॉर्थ के क्लब के नए पदाधिकारियों के अधिष्ठापन समारोह ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के लिए प्रस्तुत ललित खन्ना की उम्मीदवारी के अभियान को और मजबूती देने का काम किया है । वास्तव में उक्त अधिष्ठापन समारोह को ललित खन्ना की उम्मीदवारी के समर्थन-आधार की झलक पाने-दिखाने के रूप में ही डिजाईन किया गया था; और कह सकते हैं कि उसका नतीजा भी उनकी तैयारी के अनुरूप ही निकला/रहा । उल्लेखनीय है कि चुनावी राजनीति के चलते रोटरी में दरअसल यह प्रथा ही बन गई है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के उम्मीदवार के क्लब का अधिष्ठापन समारोह नए पदाधिकारियों की बजाये वास्तव में उम्मीदवार का 'शो' बन जाता है - और उसमें जुटे लोगों की पहचान के आधार पर उम्मीदवार की ताकत और कमजोरी का शुरुआती आकलन किया जाता है । संख्या के हिसाब से रोटरी क्लब दिल्ली नॉर्थ के - नहीं, ललित खन्ना के - समारोह में भीड़ तो अच्छी जुटी ही; उस भीड़ में प्रेसीडेंट्स और असिस्टेंट गवर्नर्स की अच्छी-खासी उपस्थिति ने ललित खन्ना की उम्मीदवारी के शुभचिंतकों को बम बम भी किया । समारोह में प्रायः सभी असिस्टेंट गवर्नर्स थे और प्रेसीडेंट्स की संख्या भी 70 के करीब सुनी/बताई गई । समारोह में डिस्ट्रिक्ट के प्रायः हर क्षेत्र - दिल्ली, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों/कस्बों तथा सोनीपत के क्लब्स के सदस्यों की अच्छी खासी संख्या थी; और कई क्लब्स के छोटे/बड़े समझे जाने वाले नेता लोग भी समारोह की रौनक बढ़ा रहे थे । गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों/कस्बों तथा सोनीपत के रोटेरियंस की उपस्थिति ने ललित खन्ना की उम्मीदवारी को खासा उत्साहित करने का काम किया ।
समारोह में मौजूद डिस्ट्रिक्ट के कुछेक वरिष्ठ रोटेरियंस ने इस मजेदार संयोग को भी रेखांकित किया कि जेके गौड़ और उनके बाद जिस उम्मीदवार के क्लब का अधिष्ठापन समारोह इस जगह पर हुआ है, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी का चुनाव उसी ने जीता है । उम्मीदवार के रूप में ललित खन्ना लेकिन संयोगों पर निर्भर नहीं हैं; और कई एक वरिष्ठ रोटेरियंस का कहना रहा कि ललित खन्ना इस बार अपने चुनाव अभियान में कहीं कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं और हर तरफ ध्यान दे रहे हैं । पिछले महीनों में ललित खन्ना ने प्रेसीडेंट्स तथा वरिष्ठ रोटेरियंस के बीच काफी प्रभावी तरीके से संपर्क-अभियान चलाया है - समारोह में डिस्ट्रिक्ट के कई आम और खास लोगों की उपस्थिति को उनके उसी संपर्क-अभियान के नतीजे के रूप में देखा/समझा गया है । ललित खन्ना ने इस बार के अधिष्ठापन समारोह को इस तरह से डिजाईन किया कि उनका समारोह सिर्फ समारोह के रूप में ही नहीं था, बल्कि उसमें रोटरी के उद्देश्य व लक्ष्य भी थे - अधिष्ठापन समारोह में क्लब ने 17 नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की घोषणा की तथा दो ग्लोबल ग्रांट्स के प्रोजेक्ट्स घोषित हुए; ग्लोबल ग्रांट्स के तहत घोषित किए गए दो प्रोजेक्ट्स में एक में ललित खन्ना का क्लब एक विदेशी क्लब से मदद ले रहा है, तथा दूसरे में उनका क्लब एक अन्य विदेशी क्लब को मदद दे रहा है । समारोह में एक और खास बात यह रही कि इसमें इनरव्हील की एक पूर्व प्रेसीडेंट तथा दो पूर्व एसोसिएटेड प्रेसीडेंट तथा ललित खन्ना की पत्नी नीलु खन्ना के अलावा दो अन्य पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपरसन उपस्थित हुईं - और उनकी उपस्थिति ने रोटेरियंस को, खासतौर से प्रेसीडेंट्स को रोटरी परिवार की अवधारणा से परिचित होने का मौका दिया और उन्हें विशेष रूप से प्रभावित किया ।
ललित खन्ना की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की उम्मीदवारी के संपर्क-अभियान के असर को जाँचने/परखने तथा उसे और गति देने के उद्देश्य से आयोजित हुए समारोह में कई गवर्नर्स के शामिल होने से भी ललित खन्ना की उम्मीदवारी के अभियान को 'वजन' मिलता नजर आया । हालाँकि यह देखने की बात होगी कि 'समय' पर कौन उनकी उम्मीदवारी के सचमुच काम आता है, लेकिन कई एक गवर्नर्स ने जिस उत्साह के साथ ललित खन्ना की और उनकी लीडरशिप क्वालिटी की प्रशंसा की, उससे उपस्थित लोगों के बीच ललित खन्ना की 'पहचान' का रंग कुछ गाढ़ा तो हुआ ही - और यह बात उनकी उम्मीदवारी के अभियान को सुदृढ़ तो करती नजर आई भी । ललित खन्ना की उम्मीदवारी की नाव को पिछले दिनों कुछ हिचकोले खाने पड़े हैं, लेकिन क्लब के अधिष्ठापन समारोह को भव्यता तथा रोटेरियंस की व्यापक उपस्थिति के साथ आयोजित करके ललित खन्ना ने अपनी उम्मीदवारी की नाव को स्थिरता व मजबूती देने का जो काम किया है, उसने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के चुनावी परिदृश्य को रोमांचक बना दिया है ।