Friday, July 5, 2019

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 के इंस्टॉलेशन समारोह में ललित खन्ना के मेजर डोनर लेवल थ्री बनने की घोषणा पर प्रेसीडेंट्स से मिली उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया को डिस्ट्रिक्ट की चुनावी राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले रोटेरियंस ललित खन्ना की उम्मीदवारी के लिए अच्छे संकेत के रूप में देख/पहचान रहे हैं

नई दिल्ली । ललित खन्ना ने डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में मेजर डोनर लेवल थ्री बनने के लिए जो चेक दिया, और उनके चेक को डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर मुकेश अरनेजा ने जिस उत्साहपूर्ण तरीके से समारोह में उपस्थित लोगों को 'दिखाया' - उसके चलते क्लब्स के प्रेसीडेंट के बीच ललित खन्ना की पहचान का रंग और गाढ़ा हुआ दिख रहा है । इंस्टॉलेशन समारोह में मंच से ललित खन्ना की जो वाह-वाही हुई, उसे देख कर क्लब्स के प्रेसीडेंट इतने प्रभावित हुए कि उनमें से अधिकतर ने वहीं ललित खन्ना को अपने अपने क्लब के इंस्टॉलेशन समारोह में आने का निमंत्रण दे डाला । प्रेसीडेंट्स ने उनसे आग्रह किया कि उन्हें उनके क्लब के इंस्टॉलेशन समारोह में अवश्य ही आना है । अपने क्लब के इंस्टॉलेशन समारोह में ललित खन्ना की उपस्थिति को सुनिश्चित करवाने का प्रेसीडेंट्स का यह नजारा डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में तो देखने को मिला ही, उसके बाद भी कई एक प्रेसीडेंट्स अपने क्लब के इंस्टॉलेशन में ललित खन्ना की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के प्रयासों में लगे हैं । दरअसल यह बात दर्शाती है कि डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन में मेजर डोनर लेवल थ्री बनने के लिए ललित खन्ना ने रोटरी फाउंडेशन के नाम जो चेक दिया, उसकी प्रेसीडेंट्स पर कुछ अलग ही छाप पड़ी है । ललित खन्ना चूँकि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के उम्मीदवार हैं, इसलिए क्लब्स के प्रेसीडेंट पर पड़ी इस छाप का एक राजनीतिक अर्थ भी निकलता है, जो डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के लिए ललित खन्ना की उम्मीदवारी को मजबूती प्रदान करता है । 
डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में मंच से हुई ललित खन्ना की वाह-वाही ने प्रेसीडेंट्स को दरअसल इसलिए भी अलग तरीके से प्रभावित किया, क्योंकि डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में पहुँचने से पहले ही, प्रेसीडेंट-वर्ष की शुरुआत होने के मौके पर उन्हें ललित खन्ना की तरफ से खास तौर से डिजाईन किया गया शुभकामना-संदेश देता हुआ कॉर्ड मिल चुका था; जिसे पा/देख कर उन्हें ललित खन्ना की व्यापक सोच व नजरिये का ठोस परिचय मिल चुका था । दरअसल इसी परिचय को डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में उस समय और मजबूती मिली जब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता तथा कुछेक अन्य गवर्नर्स की मौजूदगी में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर मुकेश अरनेजा ने ललित खन्ना के द्वारा दिए गए चेक को जब लहरा कर दिखाया और उनके मेजर डोनर लेवल थ्री बनने की घोषणा की । इस घोषणा को सुन कर ललित खन्ना से प्रेसीडेंट्स के प्रभावित होने की 'जमीन' वास्तव में ललित खन्ना की तरफ से भेजे गए उस शुभकामना-कॉर्ड ने तैयार की हुई थी, जो प्रेसीडेंट्स को पहले ही मिल चुका था । ललित खन्ना ने उक्त कॉर्ड को खास तरीके से डिजाईन किया/करवाया था, जिसमें रोटरी के संस्थापक पॉल हैरिस का रोटेरियंस को लेकर कहा गया एक प्रेरणा-संदेश था, उसके साथ क्लब के प्रेसीडेंट की तस्वीर थी और उन्हें उनके नाम के साथ संबोधित करते हुए शुभकामना-संदेश था । ललित खन्ना ने सभी प्रेसीडेंट्स को इस कॉर्ड की सॉफ्ट व हॉर्ड कॉपी भेजी, जिससे सभी प्रेसीडेंट्स ने 'स्पेशल' फील किया । 
प्रेसीडेंट्स को 'स्पेशल' फील करवा कर ललित खन्ना ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की अपनी उम्मीदवारी को मजबूती देने की जो कोशिश की, उसे डिस्ट्रिक्ट इंस्टॉलेशन समारोह में उनके मेजर डोनर लेवल थ्री बनने की घोषणा ने और बल प्रदान किया है । ललित खन्ना के नजदीकियों तथा उनके शुभचिंतकों को लगता है कि प्रेसीडेंट्स ने ललित खन्ना के साथ नजदीकी बनाने तथा दिखाने में जिस तरह से दिलचस्पी प्रदर्शित की है, उसके कारण निश्चित ही ललित खन्ना की उम्मीदवारी को फायदा होगा । डिस्ट्रिक्ट के क्लब्स के प्रेसीडेंट अपने अपने क्लब के इंस्टॉलेशन समारोह में ललित खन्ना की उपस्थिति को सुनिश्चित करने/करवाने के लिए जो रुचि दिखा रहे हैं, उसे ललित खन्ना के नजदीकियों व शुभचिंतकों के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट की चुनावी राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले दूसरे रोटेरियंस भी ललित खन्ना की उम्मीदवारी के लिए अच्छे संकेत के रूप में देख/पहचान रहे हैं - और इस बात ने इस वर्ष के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के चुनावी परिदृश्य में ललित खन्ना की उम्मीदवारी को खासा महत्त्वपूर्ण बना दिया है ।