उल्लेखनीय है कि अनमोल चावला पर डीआरआर पद पर रहते हुए पैसों में घपलेबाजी करने के गंभीर आरोप रहे हैं । आरोपों पर अनमोल चावला का रवैया चूँकि 'चोरी और सीनाजोरी' वाला रहा, जिसे देखते हुए पिछले दो वर्षों के डीआरआर ने यही समझा और पाया कि सीरिक प्रेसीडेंट के रूप में भी अनमोल चावला पैसों की घपलेबाजी ही करेंगे और इसलिए उन्हें सीरिक प्रेसीडेंट पद के लिए उम्मीदवार न बनाना ही उचित होगा । मौजूदा वर्ष की डीआरआर यामिनी थरेजा भी जब अनमोल चावला को सीरिक प्रेसीडेंट पद की उम्मीदवारी के लिए हरी झंडी देती हुई नहीं दिखीं, तब अनमोल चावला ने संजीव राय मेहरा से मदद माँगी । रोट्रेक्ट के पैसों की घपलेबाजी के आरोपों से घिरे अनमोल चावला के साथ संजीव राय मेहरा की पता नहीं किस तरह की क्या साँठगाँठ है कि संजीव राय मेहरा ने उनकी मदद करने के लिए यामिनी थरेजा को मनमाने तरीके और मनगढंत आरोपों के साथ डीआरआर पद से हटा दिया, और मनमाने तरीके से एक कठपुतली के रूप में सार्थक बंसल को डीआरआर नियुक्त कर दिया । सार्थक बंसल ने डिस्ट्रिक्ट 3011 के डीआरआर के रूप में सबसे पहला काम सीरिक प्रेसीडेंट पद के लिए अनमोल चावला की उम्मीदवारी को हरी झंडी देने का किया ।
सीरिक प्रेसीडेंट पद के उम्मीदवार के रूप में अनमोल चावला ने उन आशंकाओं व डर को सही साबित किया, जिनके कारण पिछले दो वर्षों से उनकी उम्मीदवारी को हरी झंडी देने से इंकार किया जा रहा था । उम्मीदवार के रूप में अनमोल चावला पर जिस तरह की गड़बड़ियों को करने के आरोप लगे, और जिन आरोपों को सही पाते हुए उनके चुनाव को रद्द कर दिया गया है, उससे लगता है कि बेईमानी व हेराफेरी करने की अनमोल चावला ने जैसे कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली हुई है । आरोपों का हवाला देते हुए रोट्रेक्ट्स को लगता है कि सीरिक प्रेसीडेंट तो दूर, अनमोल चावला को रोट्रेक्ट भी नहीं बने रहने देना चाहिए और उनकी सदस्यता तुरंत प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए । अनमोल चावला की जीत के फैसले को रद्द करने के फैसले का स्वागत करते हुए कई रोट्रेक्ट्स का कहना है कि चुनाव रद्द करने का फैसला वास्तव में आधा-अधूरा फैसला है, और अनमोल चावला को चुनाव लड़ने के अयोग्य भी घोषित किया जाना चाहिए । रोट्रेक्ट्स का कहना है कि अनमोल चावला की हरकतों के कारण रोट्रेक्ट्स की पहचान व साख को बहुत बुरी चोट पहुँची है; और न सिर्फ रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3011 की बल्कि रोट्रेक्ट्स मूवमेंट्स की भारी बदनामी हुई है । इस बदनामी के लिए रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव राय मेहरा को भी
यह कहते/बताते हुए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कि संजीव राय मेहरा यदि अनमोल चावला को उम्मीदवार बनवाने के लिए नियमों व व्यवस्था को रौंदते हुए मनमानी न करते, तो रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3011 को इस मनहूस स्थिति को न देखना पड़ता ।