Monday, March 11, 2019

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 में आयोजित हुए डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार में ललित खन्ना ने अपने आपको एक जिम्मेदार, प्रभावी और सक्रिय रोटेरियन के रूप में 'दिखाने' पर ध्यान देकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में माहौल बनाया

नई दिल्ली । ललित खन्ना ने डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार में उपस्थित लोगों के बीच डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की अपनी उम्मीदवारी का सक्रियताभरा प्रमोशन करके जो धाक बनाई, उससे उनकी उम्मीदवारी अचानक व तेजी से चर्चा का विषय बन गई है - और इसका नतीजा यह हुआ है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर लोगों के बीच बना संशय समाप्त हुआ है । उल्लेखनीय है कि पिछले कुछेक दिनों से उनके नजदीकियों की तरफ से तो दावा किया जा रहा था कि ललित खन्ना उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन ललित खन्ना खुद अपनी उम्मीदवारी को लेकर चुप्पी साधे हुए थे । उनके कुछेक नजदीकियों का कहना/बताना था कि ललित खन्ना खुद अपनी उम्मीदवारी घोषित करने से पहले डिस्ट्रिक्ट के राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरणों को समझ लेना चाहते थे; और इसके बाद ही अपनी उम्मीदवारी को घोषित करना चाहते थे । मजे की बात यह थी कि ललित खन्ना ही नहीं, तीन-चार अन्य रोटेरियंस भी अपनी अपनी उम्मीदवारी की संभावनाओं को तलाश रहे थे और अपनी अपनी संभावित उम्मीदवारी के लिए समर्थन-आधार 'बनाने' का प्रयास कर रहे थे - जिसके चलते डिस्ट्रिक्ट के राजनीतिक माहौल में असमंजस बना हुआ था । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की उम्मीदवारी को लेकर जो नाम चल रहे थे, उनमें हालाँकि एक अकेले ललित खन्ना ही ऐसे थे, जिन्हें अपनी उम्मीदवारी को प्रस्तुत करने को लेकर कोई निजी या संगठनात्मक समस्या नहीं थी - बाकी अन्य संभावित उम्मीदवारों में किसी को अपने क्लब से हरी झंडी पाने के लिए जूझना पड़ रहा था, तो कोई बिना किसी समर्थन-आधार के उम्मीदवार बनने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था और इस चक्कर में 'इस' या 'उस' नेता को अपनी उम्मीदवारी के समर्थन के लिए राजी करने के प्रयासों में लगा था । हालाँकि प्रयासों में लगे संभावित उम्मीदवारों में किसी उम्मीदवार के साथ पैसों की 'ताकत' देखी जा रही थी, तो किसी के पास लंबे रोटरी जीवन के अनुभवों की पूँजी थी, और किसी के पास सहानुभूति-कॉर्ड था । 
ऐसे माहौल में ललित खन्ना अपनी उम्मीदवारी का फैसला सोच-समझ कर ही लेना चाहते थे । उनके नजदीकी कहते/बताते थे कि उम्मीदवारी को लेकर ललित खन्ना को उस तरह की किसी समस्या से तो नहीं जूझना पड़ रहा था, जिस तरह की समस्याओं से दूसरे संभावित उम्मीदवार जूझ रहे थे - लेकिन फिर भी ललित खन्ना यह 'देख' लेना चाहते थे कि संभावित उम्मीदवारों में कौन सचमुच में चुनावी मैदान में बना/टिका रहता है और उसे किसका भरोसा/सहारा मिलता है ? संयोग से डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार के आयोजन से पहले ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद को लेकर डिस्ट्रिक्ट का चुनावी परिदृश्य स्पष्ट होने लगा और कई संभावित उम्मीदवारों की चुनावी दौड़ दम तोड़ती नजर आने लगी । एक अकेले सुनील मल्होत्रा की उम्मीदवारी ने तो अपने क्लब में ही पैदा हुई मुसीबत से निपटने में सफलता प्राप्त की और अपनी उम्मीदवारी के लिए क्लब की हरी झंडी हासिल कर ली; लेकिन बाकी उम्मीदवार अपने लिए समर्थन-आधार नहीं खोज सके - और इसके चलते पीछे हटते हुए दिखे । ऐसे में, ललित खन्ना को डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार में अपनी उम्मीदवारी को लोगों के बीच प्रमोट करने का अच्छा मौका नजर आया, और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया । यह इत्तफाक रहा और या यह सोची-समझी रणनीति थी - यह तो अभी कोई समझ नहीं पाया है - लेकिन सेमीनार में ललित खन्ना को मंच पर आने/दिखने और और लोगों को संबोधित करने का जो मौका मिला, ललित खन्ना ने उस मौके का भी बड़ी होशियारी से अपनी उम्मीदवारी के संदर्भ में सदुपयोग किया ।
सेमीनार में मौजूद लोगों के अनुसार, ललित खन्ना ने ट्रेनिंग सेशन में भी अपनी सक्रियता दिखा/जता कर लोगों का ध्यान खींचने का जो प्रयास किया, उसका भी उन्हें सुफल मिला ।लोगों का कहना रहा कि ललित खन्ना को लोगों के बीच अपने आपको 'दिखाना' आता है और डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार में औपचारिक व अनौपचारिक रूप से उन्होंने अपनी इस खूबी का जमकर इस्तेमाल किया । लोगों के साथ अलग अलग ग्रुप्स में की जाने वाली अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की चर्चा की, और अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने/बनाने का माहौल बनाया; तो सेमीनार के औपचारिक सत्रों में ललित खन्ना ने अपने आपको एक जिम्मेदार, प्रभावी और सक्रिय रोटेरियन के रूप में 'दिखाने' पर ध्यान दिया । इस मिलीजुली रणनीति का ललित खन्ना को अच्छा फायदा मिलता भी नजर आया, और चुनावी राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले तथा भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट के नेताओं/लोगों ने ललित खन्ना की उपस्थिति का खास नोटिस लिया - जिसके कारण डिस्ट्रिक्ट टीम ट्रेनिंग सेमीनार में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के लिए ललित खन्ना की उम्मीदवार के अभियान का जोरदार तरीके से श्रीगणेश हुआ ।