'रचनात्मक संकल्प' में 3 अप्रैल 2018 को
'लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के प्रेसीडेंट नरेश अग्रवाल और जेपी सिंह को खुश करने के चक्कर में इंद्रजीत सिंह और विनय गर्ग को लपेटे में लेने की कार्रवाई करके मुसीबत में फँसे इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लूथरा बचने के लिए अब गुरुद्वारे की शरण लेने की तैयारी में !'
शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में दिए गए तथ्यों व हवालों को लेकर
हमें बाद में जो जानकारी मिली,
उससे पता चला और साबित हुआ कि
उक्त रिपोर्ट में इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लूथरा के संबंध में जो कुछ भी कहा गया था, वह सब झूठ है ।
हमें खेद है कि उक्त रिपोर्ट लिखते समय हमें जो तथ्य मिले,
उनकी और गहराई से जाँच-पड़ताल करने में हमसे चूक हुई और
झूठे तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट हमारे यहाँ प्रकाशित हो गई ।
उक्त रिपोर्ट में कही गई बातों से वीके लूथरा को जो मानसिक पीड़ा पहुँची और
एक व्यक्ति तथा एक लायन लीडर के रूप में
उनकी छवि व साख को जो नुकसान हुआ,
उसका हमें गहरा खेद है;
तथा उस रिपोर्ट को प्रकाशित करने के लिए हम माफी माँगते हैं
और उक्त रिपोर्ट को वापस लेते हैं ।