गाजियाबाद । क्लब-प्रेसीडेंट्स के ईमेल सत्यापित करने की प्रक्रिया शुरू होते ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद का चुनाव जल्दी होने की चर्चाओं ने फिर से जोर पकड़ लिया है, और इसके लिए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता को तरह तरह से कोसा जाने लगा है । 7 सितंबर को बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए भी दीपक गुप्ता को आरोपों में घेरा जा रहा है । सुनील मल्होत्रा के नजदीकियों व समर्थकों की तरफ से आरोप सुने जा रहे हैं कि सुनील मल्होत्रा की उम्मीदवारी के अभियान ने हाल के दिनों में जो तेजी पकड़ी है, और उनकी उम्मीदवारी को मिलने वाले समर्थन में जैसी जो वृद्धि देखी जा रही है, उसी से घबरा कर दीपक गुप्ता ने जल्दी चुनाव करवाने तथा 'चोरी-छिपे' बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है । सुनील मल्होत्रा के नजदीकियों का कहना है कि दीपक गुप्ता चूँकि चुनाव अधिकारी भी हैं, इसलिए उनसे उम्मीद की जाती है कि वह चुनाव में निष्पक्ष भूमिका निभायेंगे; लेकिन देखने में आ रहा है कि दीपक गुप्ता खुली 'बेईमानी' पर उतरे हुए हैं ।
सुनील मल्होत्रा के नजदीकियों व समर्थकों का आरोप है कि चुनाव अधिकारी के रूप में दीपक गुप्ता की जिम्मेदारी निष्पक्ष चुनाव करवाने की है, दीपक गुप्ता लेकिन अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने की बजाए चुनाव में एक पक्ष बन गए हैं । डिस्ट्रिक्ट के दूसरे वरिष्ठ रोटेरियंस का भी मानना/कहना है कि हालाँकि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में दीपक गुप्ता को यह अधिकार है कि रोटरी इंटरनेशनल के नियमों का पालन करते हुए वह जब चाहें, तब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद का चुनाव करवाएँ; लेकिन निष्पक्षता के नजरिये से उन्हें चुनावी कार्यक्रम को घोषित कर देना चाहिए और उस पर सस्पेंस बना कर नहीं रखना चाहिए । दीपक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की चुनावी प्रक्रिया का शिड्यूल बनाए बिना तथा घोषित किए बिना जिस तरह तरह से टुकड़ों टुकड़ों में चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे उनकी नीयत में खोट दिख रहा है, और लोगों के बीच वह आरोपों का शिकार हो रहे हैं ।
बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम को लेकर तो दीपक गुप्ता और भी गंभीर आरोपों के घेरे में हैं । मजे की बात यह देखने/सुनने को मिल रही है कि 7 सितंबर को प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी दीपक गुप्ता ने अपने नजदीकी कुछेक असिस्टेंट गवर्नर्स को दी है, और अभी तक भी यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त कार्यक्रम का आयोजक वास्तव में होगा कौन ? इस तरह के कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट में पहले भी हुए हैं, लेकिन उनके आयोजक क्लब होते रहे हैं । 7 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर अभी तक किसी को कोई अधिकृत जानकारी नहीं है; अनधिकृत रूप से 'रचनात्मक संकल्प' को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अभी तक कुछेक असिस्टेंट गवर्नर्स आयोजक की भूमिका में हैं । समस्या की और समझने की बात यह है कि आयोजक यदि असिस्टेंट गवर्नर्स हैं तो फिर उक्त कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम होगा - और उसमें डिस्ट्रिक्ट के प्रत्येक सदस्य को आने/पहुँचने का अधिकार होगा । देखा/समझा यह जा रहा है कि दीपक गुप्ता डिस्ट्रिक्ट के सभी सदस्यों की भागीदारी उक्त कार्यक्रम में नहीं चाहते हैं और कुछेक लोगों के साथ ही मौज-मजा करना चाहते हैं और इसीलिए उक्त कार्यक्रम को डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम नहीं घोषित कर रहे हैं, तथा उक्त कार्यक्रम की तैयारी चोरी-छिपे अंदाज में कर रहे हैं । चोरी-छिपे अंदाज में बॉलीवुड नाईट कार्यक्रम करने की तैयारी को देखते/समझते हुए दीपक गुप्ता पर तरह तरह के आरोप सुने जाने लगे हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत पहचान व छवि को भी चोट पहुँच रही है । दीपक गुप्ता पर लगने वाले आरोपों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के चुनावी माहौल में और गर्मी पैदा कर दी है ।