Wednesday, September 16, 2015

रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 में आयोजित 'स्वच्छ RID 3080' कार्यक्रम में जुटे लोगों ने राजा साबू एण्ड कंपनी की मनमानियों से निपटने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श करते हुए जिस तरह से टीके रूबी की लड़ाई में सहयोग व समर्थन घोषित किया, उससे इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई का डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम विवाद में फँसा

पंचकुला । 'स्वच्छ RID 3080' में डिस्ट्रिक्ट के प्रमुख सदस्यों के जो तेवर देखने/सुनने को मिले, उसके बाद 27 सितंबर की प्रस्तावित इंटरसिटी में इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई को दिए गए निमंत्रण को लेकर गवर्नर कार्यालय में हड़कंप सा मच गया है । गवर्नर कार्यालय को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन के कुछेक शुभचिंतकों ने मनोज देसाई को दिए गए निमंत्रण को वापस लेने का सुझाव दिया है । इस सुझाव के पीछे उनका तर्क है कि पिछले रोटरी वर्ष में चुने जाने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद को लेकर अभी तक जिस तरह की राजनीति हो रही है, और डिस्ट्रिक्ट के लोगों द्वारा लिए गए फैसले को पलट कर कॉलिज ऑफ गवर्नर्स ने जिस तरह से अपना फैसला डिस्ट्रिक्ट पर थोपा है - उसके खिलाफ लोगों के बीच भारी नाराजगी है; और लोगों की यह नाराजगी मनोज देसाई के सामने यदि फूटी तो डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में डेविड हिल्टन की बड़ी बदनामी होगी । डेविड हिल्टन के शुभचिंतकों का कहना है कि कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के नेता लोग डेविड हिल्टन को इस्तेमाल कर रहे हैं, और लोगों के बीच उन्हें बदनाम करवा रहे हैं, और इस तरह उनके गवर्नर-काल को खराब कर रहे हैं - डेविड हिल्टन पता नहीं किस लालच में इस्तेमाल हो रहे हैं और बलि का बकरा बन रहे हैं । इंटरसिटी के लिए मनोज देसाई को दिए गए निमंत्रण को वापस लेने के सुझाव की भनक कॉलिज ऑफ गवर्नर्स को मिली, तो वह भी सक्रिय हुए और उन्होंने डेविड हिल्टन को हिदायत दी कि इस सुझाव को मान मत लेना । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन से तो इनका कहना यह है कि इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई के व्यस्त कार्यक्रम में खासी मुश्किल से तो समय मिला है, उसे यदि अभी निरस्त कर दिया तो फिर आगे पता नहीं कि उनका समय मिल भी सकेगा या नहीं; लेकिन दूसरे लोगों से इन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि मनोज देसाई के सामने 'दंगा' हो, ताकि वह विरोधियों को बदनाम कर सकें । कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के अधिकतर लोगों को अब डिस्ट्रिक्ट की, रोटरी की और यहाँ तक की खुद अपनी बदनामी की कोई चिंता नहीं रह गई है । उनका कहना है कि रोटेरियंस और रोटरी पदाधिकारियों के बीच उन्हें जितना 'नंगा' होना था, वह हो चुके; अब इससे ज्यादा और क्या होंगे ? अपने यहाँ एक मशहूर कहावत भी है कि - 'नंग बड़ा परमेश्वर से ।'
सो, डिस्ट्रिक्ट के कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के नेता लोगों को लगता है कि इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई के सामने डिस्ट्रिक्ट के लोग यदि उनकी पोल खोलेंगे भी, तो मनोज देसाई क्या कर लेंगे ? कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के नेताओं का मानना और कहना है कि मनोज देसाई को सब पता है कि डिस्ट्रिक्ट 3080 में, जो पूर्व इंटरनेशनल प्रेसीडेंट राजेंद्र उर्फ़ राजा साबू के डिस्ट्रिक्ट के रूप में जाना/पहचाना जाता है, क्या चल रहा है; उन्हें यह भी पता है कि यहाँ जो कुछ भी हो रहा है, वह सब राजा साबू के दिशा-निर्देशन में ही हो रहा है - ऐसे में मनोज देसाई बेचारे क्या करेंगे ? इनका कहना है कि मनोज देसाई इस बात को भूले थोड़े ही होंगे कि इंटरनेशनल डायरेक्टर बनने के लिए वह राजा साबू की मदद पाने के लिए कैसे चक्कर लगाया करते थे, क्योंकि यह कोई बहुत पुरानी बात थोड़े ही है । अब इस बात को याद रखते हुए मनोज देसाई किस मुँह से यहाँ राजा साबू के दिशा-निर्देशन में जो चल रहा है, उस पर कुछ कह पायेंगे । राजा साबू के 'प्रताप' से चौंधियाएँ कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के नेता ही नहीं, दूसरे कई लोग भी विश्वास के साथ दावा कर रहे हैं कि राजा साबू के दिशा-निर्देशन में पूरी चुनावी प्रक्रिया का जिस तरह से मजाक बना दिया गया है, उस पर जब इंटरनेशनल प्रेसीडेंट केआर रवींद्रन ही कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर बेचारे मनोज देसाई ही क्या करेंगे ? कॉलिज ऑफ गवर्नर्स के नेताओं को मनोज देसाई की तरफ से कोई कार्रवाई होने का डर नहीं है; उन्हें डर सिर्फ इस बात का है कि उनके डिस्ट्रिक्ट में जो हो रहा है, उसके कारण मनोज देसाई कहीं उनके डिस्ट्रिक्ट में आने से इंकार न कर दें । इंटरनेशनल प्रेसीडेंट केआर रवींद्रन चूँकि पहले एक बार उनके डिस्ट्रिक्ट में आने से इंकार कर चुके हैं, इसलिए राजा साबू एण्ड कंपनी नहीं चाहती है कि 27 सितंबर के कार्यक्रम में इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई के आने में कोई गड़बड़ी हो । 
'स्वच्छ RID 3080' के आयोजन ने राजा साबू एण्ड कंपनी को और डरा दिया है । रोटरी क्लब हिमालयन रेंजेस मनसा देवी ने यह आयोजन किया तो एनवायरनमेंट प्रोजेक्ट के रूप में; लेकिन इस आयोजन में जिस संख्या और जोश के साथ लोग शामिल हुए, और उन्होंने डिस्ट्रिक्ट के 'बिगड़ते वातावरण' पर जिस तरह खुल कर चर्चा की - उससे साबित हुआ है कि डिस्ट्रिक्ट के लोगों के बीच राजा साबू एण्ड कंपनी की हरकतों के खिलाफ बेहद नाराजगी और विरोध है । यह आयोजन औपचारिक रूप से था तो नष्ट होते पर्यावरण को बचाने के उपायों पर विचार करने के लिए, और मंच से इसी संदर्भ में बातें भी हुईं; किंतु अनौपचारिक रूप से लोगों के बीच जो बातें हुईं, वह राजा साबू एण्ड कंपनी के लिए खतरे की घंटी बजाती हैं । यह आयोजन जिस रोटरी क्लब हिमालयन रेंजेस मनसा देवी ने किया, वह चूँकि टीके रूबी का क्लब है - इसलिए राजा साबू एण्ड कंपनी के लोगों ने इस आयोजन के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट में कुप्रचार भी किया और डिस्ट्रिक्ट में यह संदेश भी दिया कि जो कोई भी इस आयोजन में जायेगा, राजा साबू उससे नाराज हो जायेंगे । इसके बावजूद अच्छी खासी संख्या में लोग इस आयोजन में जुटे । आयोजन में आधिकारिक रूप से बिगड़ते पर्यावरण को बचाने को लेकर बातें हुईं, तो आधिकारिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लोगों की अनौपचारिक बातचीत में राजा साबू एण्ड कंपनी की मनमानियों से निपटने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ और टीके रूबी की लड़ाई में खुले तौर पर सहयोग व समर्थन घोषित किए गए । 
'स्वच्छ RID 3080' में लोगों के जो तेवर दिखे, उसके कारण ही 27 सितंबर को हो रही इंटरसिटी में मनोज देसाई की उपस्थिति को लेकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कार्यालय में हलचल मची । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन के शुभचिंतकों को लगता है कि मनोज देसाई के सामने राजा साबू एण्ड कंपनी की मनमानियों से परेशान लोगों ने यदि कोई बबाल किया तो आरोप उन पर ही आयेगा कि वह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर होते हुए एक कार्यक्रम ठीक से आयोजित नहीं कर पाए । डेविड हिल्टन और उनके नजदीकी इस बात को लेकर पहले से ही परेशान हैं कि पिछले रोटरी वर्ष में होने वाले डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद के चुनाव के झमेले के कारण उनका अपना गवर्नर-काल बर्बाद होता जा रहा है । राजा साबू एण्ड कंपनी के नेताओं ने उन्हें भरोसा दिया/दिलाया था कि एक बार चुनावी नतीजा आ जाए, फिर उसके बाद हालात अपने आप ठीक हो जायेंगे । चुनावी नतीजा आने के बाद किंतु हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं । डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन को जिस तरह टीके रूबी तथा उनके क्लब के खिलाफ अदालत में कैविएट फाइल करने के लिए मजबूर किया गया, उससे खुद डेविड हिल्टन और उनके शुभचिंतक परेशान हैं । दरअसल डेविड हिल्टन के अदालत जाने की पहल करने से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पद की चुनावी लड़ाई में अब एक नया अध्याय जुड़ गया है, जिसमें मुसीबत और फजीहत का शिकार सिर्फ डेविड हिल्टन को ही होना है । डेविड हिल्टन को राजा साबू एण्ड कंपनी की तरफ से अब एक नया फरमान मिल गया है, जिसमें 27 सितंबर को आयोजित हो रही इंटरसिटी में इंटरनेशनल डायरेक्टर मनोज देसाई की उपस्थिति को हर हालत में संभव बनाने के लिए प्रयास करने को कहा गया है । डेविड हिल्टन के शुभचिंतकों ने लेकिन उन्हें सुझाव दिया है कि कुछ भी करके उक्त इंटरसिटी में मनोज देसाई के आने को स्थगित करवाओ ।