Friday, June 22, 2018

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के इसामे एरिया में इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के लिए संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी के चक्कर में अशोक मेहता और राजु मनवानी ने वास्तव में क्या नाहक ही अपनी फजीहत नहीं करवा ली है ?

मुंबई । लायंस इंडिया तथा इसामे एरिया लीडरशिप के चेयरमैन के रूप में इंटरनेशनल डायरेक्टर विजय कुमार राजु द्वारा पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर राजु मनवानी को धमकाने वाले अंदाज में लिखे पत्र ने तथा एक कारोबारी को भुगतान करने में संतोष शेट्टी द्वारा की जाने वाली आनाकानी को दर्शाते एक ऑडियो के सामने आने के बाद इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के लिए प्रस्तुत की गई संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी के गुब्बारे की हवा निकलती नजर आ रही है । संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए राजु मनवानी को धिक्कारते हुए विजय कुमार राजु ने इंटरनेशनल प्रेसीडेंट नरेश अग्रवाल का नाम लेकर राजु मनवानी को साफ चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने संतोष शेट्टी का समर्थन करना बंद नहीं किया, तो इसके नतीजे को भुगतने के लिए तैयार रहें । विजय कुमार राजु के पत्र और उसके तेवर ने लायंस सदस्यों व पदाधिकारियों के बीच इस बहस को जन्म दिया है कि भारतीय क्षेत्र के लायंस सदस्य और पदाधिकारी क्या इसामे पदाधिकारियों के 'गुलाम' बन कर ही रहेंगे और इसामे के गिने-चुने पदाधिकारी ही भारत में लायनिज्म को चलायेंगे और अपनी मनमानी दूसरे लोगों पर थोपेंगे ? इंटरनेशनल डायरेक्टर पद की चुनावी दौड़ से पिछले वर्ष बाहर हो चुके संतोष शेट्टी को इस वर्ष अचानक से इंटरनेशनल डायरेक्टर पद की चुनावी दौड़ में जबर्दस्ती कुदवाया ही इसलिए गया, क्योंकि इसामे पदाधिकारियों ने फैसला करते समय पूर्व प्रेसीडेंट अशोक मेहता तक को विश्वास में नहीं लिया । समझा जाता है और मुंबई में लोगों के बीच चर्चा में सुना जाता है कि अपनी उपेक्षा से दुखी और निराश होकर ही अशोक मेहता ने मैदान छोड़ चुके संतोष शेट्टी को पुनः मैदान में ला खड़ा किया । इसामे पदाधिकारियों के साथ अलग किस्म की नाराजगी के चलते राजु मनवानी ने भी संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी का झंडा उठा लिया । विजय कुमार राजु ने लेकिन जिस अंदाज में राजु मनवानी को धिक्कारा और धमकाया है, उससे अशोक मेहता और राजु मनवानी का खेल बिगड़ता हुआ दिख रहा है ।
विजय कुमार राजु के पत्र ने वास्तव में संतोष शेट्टी को मिल सकने वाले समर्थन पर रोक लगाने का काम किया है । दरअसल लायनिज्म की जैसी जो 'व्यवस्था' है, लायंस सदस्यों व पदाधिकारियों का जो माइंड-सेट है - उसमें हर कोई 'सत्ता' के साथ ही रहना चाहता है । राजु मनवानी को धिक्कारते और धमकाते पत्र के जरिए विजय कुमार राजु ने इसी माइंड-सेट को नियंत्रित करने की कोशिश की है । विजय कुमार राजु के पत्र ने यह जताने/दिखाने का प्रयास किया है कि भारतीय क्षेत्र की पूरी लीडरशिप इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के उम्मीदवारों के मामले में इसामे पदाधिकारियों के फैसले के साथ है । विजय कुमार राजु अपने प्रयास में सफल भी दिखते हैं । पत्र में धमकी भरी भाषा को लेकर राजु मनवानी ने सहानुभूति और समर्थन जुटाने का प्रयास भी किया, लेकिन उनके प्रयासों को कोई कामयाबी मिलती हुई नहीं नजर आई है । इस स्थिति ने राजु मनवानी और अशोक मेहता का मनोबल पूरी तरह से तोड़ दिया है । वास्तव में उन्हें यह देख कर तगड़ा झटका लगा है कि संतोष शेट्टी के चक्कर में भारतीय क्षेत्र के लायन लीडर्स व पदाधिकारियों के बीच वह पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए हैं । उनके समर्थकों को भी लग रहा है कि संतोष शेट्टी के चक्कर में उन्होंने नाहक ही अपनी फजीहत करवा ली है ।
संतोष शेट्टी की आर्थिक हालत की पोल खोलते एक ऑडियो ने भी संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी की आड़ लेकर राजनीति करने की अशोक मेहता व राजु मनवानी की कोशिशों को धक्का पहुँचाया है । असल में हवा बनाई गई थी कि संतोष शेट्टी इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के चुनाव में अच्छा पैसा खर्च करेंगे, जिसके प्रभाव में वह अपनी उम्मीदवारी के लिए जोरदार समर्थन जुटा लेंगे । लायन राजनीति में पैसे का खासा बड़ा रोल तो होता ही है । इस नाते, संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी को गंभीरता से लिया जाने लगा । लेकिन एक ऑडियो ने संतोष शेट्टी की आर्थिक हालत की पोल खोल दी, जिसके चलते संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी को लेकर बनाई जा रही हवा - हवा हो गई । इस ऑडियो में एक लेनदार संतोष शेट्टी को अपने काम का भुगतान न करने तथा मामले को दो वर्षों से लटकाये रखने के लिए बुरी तरह लताड़ रहा है । करीब नौ मिनट के ऑडियो में संतोष शेट्टी की आर्थिक दशा सामने आ रही है, जिसमें किस्तों में पैसे अदा करने के अपने वायदे में भी उनके लगातार असफल रहने की बात सामने आ रही है, और एक लाख रुपए तक चुकाने में वह अपनी असमर्थता जता रहे हैं । इस ऑडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच सवाल उठा कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे संतोष शेट्टी इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के चुनाव को भला कैसे अफोर्ड कर सकेंगे ? इसी तरह के सवालों के बीच संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी के लिए समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे लोगों ने अपने आप को पीछे कर लिया है । संतोष शेट्टी के समर्थकों व नजदीकियों को डर हुआ है कि वह संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी के साथ लगे, तो कहीं ऐसा कि उन्हें पैसे भी अपनी जेब से भरने पड़े । समर्थकों व नजदीकियों के पीछे हटने से इंटरनेशनल डायरेक्टर पद के लिए प्रस्तुत संतोष शेट्टी की उम्मीदवारी के गुब्बारे की हवा पूरी तरह निकल गई दिख रही है । 
सामने आया राजु मनवानी को लिखा विजय कुमार राजु का पत्र :

Dear PID Lion Raju V Manwani,

Namaste!

I am appalled to receive an appeal from you requesting me and others to support the candidature of PCC Lion Santosh Shetty for the position of International Director at Las Vegas Convention.

You are well aware that Indian Leadership under the auspices of LCCIA had taken a unanimous decision to support the candidature of the following two Lion Leaders for the position of International Director from India:

1)      Lion JP Singh from MD 321, India 
2)      Dr. J Nawal Malu from MD 3234, India
 

You are also aware that ISAAME Area Leadership has decided to support two more Lion Leaders, namely:

1)      Lion Qazi Akramuddin Ahmed from MD 315, Bangladesh
2)      Lion Mian Muhammad Adrees from MD 305, Pakistan
 
in addition to the above two Lion Leaders from India.
 
You are also aware that there are only four seats for ISAAME Area to be chosen at Las Vegas Convention. When you attended the meeting at Delhi on June 13, 2018, our International President Lion Dr. Naresh Aggarwal, as well as other Directors and Past International Directors, have requested you to dissuade PCC Lion Santosh Shetty from contesting in Las Vegas Convention. A fervent appeal/plea was made to you to fall in line with the Indian Leadership in promoting the candidature of the four Lion Leaders as mentioned above in the International Convention at Las Vegas.
 
You were very kind and gracious enough to do the needful in this regard. Hope you will understand and appreciate that never in the past there was any rebellion in the promotion of candidates from India. All the candidates and all the  Leaders of various Regions in India have put their faith in the Indian Leadership and abided by their decision.  There is no room for any fissiparous tendency in promoting a dissident Lion Leader for a global position. Having listened to all these pleas and having agreed to dissuade PCC Lion Santosh Shetty from contesting in Las Vegas Convention, now it has come as a bolt from the blue to know that you are appealing to other Leaders of India to support the candidature of PCC Lion Santosh Shetty. We never expected that a committed and determined Lion Leader in the stature of Dr. Raju V Manwani to bow down to the local pressures disregarding the appeal of the Indian Leadership.
 
As the Chairman of LCCIA, I am really pained to know the deviation from the accepted path of our commitment to uphold the Leadership decision of India      
 
Even now it is not too late and I would once again appeal to you to kindly retrace your steps and refrain/restrain yourself from joining the chorus of supporting someone who is not selected by Indian Leadership.  Such a course would enhance the prestige of International President Lion Dr. Naresh Aggarwal as well as LCCIA.
 
For any reason, if you do not follow the path/decision, which all of us have jointly taken, then you will have to face the necessary consequences and you and other Leaders, who join you from that Region, will be held responsible for the same.
 
Kindly acknowledge receipt and confirm that you will uphold the decision arrived at by the Indian Leadership.
 
Thanks and regards,
 
Regards,


Vijay Kumar Raju
International Director,
Chairman, Lions India (LCCIA)​ ​
Chairman, ISAAME Area Leadership
+918388999999